गिरिडीह : सर जे सी बोस उच्च विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने और सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की, जहां दिव्यांगता के 21 प्रकारों के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों का नामांकन कर सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुकुल राज ने बताया कि सरकार दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं चला रही है और समावेशी शिक्षा के माध्यम से इन बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।



