गिरिडीह : पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि साइबर अपराधियों ने केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ऑनलाइन डॉक्टर अपॉइंटमेंट, लोन ईएमआई और मातृत्व लाभ के नाम पर लोगों से ठगी की थी।
पुलिस ने इनके पास से 27 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, 2 पावर बैंक और 2 डाटा केबल जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी फुलजोरी, नावाडीह, और अन्य स्थानों से ताल्लुक रखते हैं। यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस के साइबर टीम द्वारा की गई।



