गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह स्थित शांति नगर में स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया डिपार्टमेंट में कार्यरत अशोक सिन्हा ने अपने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार रात को पत्नी के साथ खाना खाकर सोने के बाद सुबह लगभग 4:30 बजे पत्नी ने देखा कि उनका पति किचन में फांसी से झूल रहा था।
शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवारवाले इस घटना से सदमे में हैं, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।



