गिरिडीह : बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और गोल्ड व सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। अंडर 9 गर्ल्स सिंगल्स में काशवी किरण ने श्रेया कुमारी को हराकर गोल्ड जीता, वहीं अंडर 9 ब्वॉयज में आयांश आनंद ने विष्णु शयन को हराया।
अंडर 11 ब्वॉयज में लकी केसरी ने विधिवत चौहान को मात दी। अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स में राशि कुमारी और अंडर 13 गर्ल्स में देश गुप्ता ने गोल्ड मेडल हासिल किए। विजेताओं और उपविजेताओं को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया।



