गिरिडीह : रविवार को एक युवक की सौर ऊर्जा के स्ट्रीट लाइट पोल लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक ऋतिक राम, सिहोडीह का निवासी था और नगर निगम के द्वारा सड़क किनारे पोल स्थापित किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ट्रैक्टर के सहारे पोल खड़ा कर रहा था, तभी 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, हालांकि उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया है।



