गिरिडीह कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर रवि शंकर राय को सेवानिवृत्ति के मौके पर कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और प्रो. ओंकार चौधरी ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, वहीं प्राचार्य ने शायरी अंदाज में कहा, “माना कि दौर बदलते जाएंगे, आप जाएंगे तो कोई और आएंगे, मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी।”
इस मौके पर प्रोफेसर राय के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा करते हुए शिक्षक और कर्मचारी भावुक हुए। मंच संचालन प्रो. सतीश यादव ने किया और इस विदाई समारोह में शैलेश चंद्र, पंकज प्रियदर्शी, विनोद सिंह समेत कई शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।



