गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में हुए विजय यादव हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। एसपी डॉ. विमल कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गांव के ही बाबूचंद यादव, पवन यादव, अरुण शर्मा और मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ आरोपी अभी फरार हैं।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, मोबाइल, कपड़े और अपहरण में उपयोग की गई पिकअप वैन भी बरामद की है। टेक्निकल जांच के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंची और खुलासा हुआ कि पुरानी रंजिश के चलते विजय यादव की निर्मम हत्या धारदार हथियार से की गई थी।



