Aba News

सड़क सुरक्षा माह: गिरिडीह में जागरूकता अभियान का समापन

गिरिडीह : 30 जनवरी सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में गिरिडीह में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट एवं सीटबेल्ट जागरूकता अभियान, सघन वाहन जांच, और “नो हेलमेट, नो फ्यूल” जैसी पहल के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया गया। अभियान के दौरान बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट व सीटबेल्ट अनिवार्य हैं, और वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखना जरूरी है।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मैराथन, क्रिकेट, बैडमिंटन प्रतियोगिता, पौधारोपण, रक्तदान, और ‘Run for Road Safety’ जैसे आयोजन किए गए। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें