गिरीडीह : के तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी विजय यादव का शव बिहार के सिमुलतला थाना क्षेत्र में कटौरवा ब्रिज के पास मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर धारदार हथियारों के गहरे जख्म पाए गए, जिससे साफ है कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर शव बरामद किया और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। उधर, गुस्साए ग्रामीणों और माले कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर 10 लाख रुपये मुआवजा और दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।



