गिरिडीह : कोलड़ीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडा फहराया और स्कूल परिसर में 8:30 बजे झंडोतोलन किया। इस मौके पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने भारत माता को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे सभ्य नागरिक बनकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। स्कूल निदेशक राजीव रंजन सिंह और प्राचार्य राघव भोक्ता ने बच्चों को कौशल और तकनीकी शिक्षा से देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें शिक्षक और शिक्षिकाएं भी शामिल रहे।



