गिरिडीह : गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर गिरिडीह जिला तेली साहू सभा के द्वारा साहू समाज भवन में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू ने ध्वज फहराया और समाज के लोगों एवं बच्चों के बीच मिठाई, बिस्कुट, कॉपी और कलम वितरित किए।
कंबल वितरित
इसके बाद, समाज के लोगों द्वारा मात्र कल्याण स्वास्थ्य अस्पताल चैताडीह में करीब 75 मरीजों को कंबल वितरित किए गए। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस पावन अवसर पर हमें अपने देश की आज़ादी और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के संचालन में नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश शाह का योगदान रहा, और इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष उमा चरण साहू, उपाध्यक्ष संजय साहू सहित अन्य समाजजन भी उपस्थित थे।
साहू समाज भवन



