गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की आभार यात्रा आज गांडेय विधानसभा क्षेत्र के कोवाड के हटिया मैदान पहुंची, जहां विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री सुदीव्य सोनू और योगेंद्र प्रसाद समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे। इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो ही झारखंड के अस्तित्व को बचाने वाली पार्टी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए शुरू की गई मईयाँ सम्मान योजना और बिजली बिल माफी जैसी योजनाएं राज्य के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए 31 जनवरी की घटना को याद किया, जब भाजपा ने सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजने की कोशिश की थी। मंत्री सुदीव्य सोनू और योगेंद्र प्रसाद ने भी राज्य के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं का समर्थन किया।



