गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में शनिवार को सेविका अनुराधा देवी के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि अनुराधा देवी, जो पिछले 23 वर्षों से विद्यालय में सेवा दे रही थीं, का आज सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। शोकसभा में सभी आचार्य-दीदी, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।



