गिरिडीह : क्रिकेट खेलने के लिए जा रहे हैं बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर निवासी उदय चौधरी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार को इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि घायल उदय चौधरी बाइक से क्रिकेट खेलने के लिए जा रहे थे इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर नेशनल हाईवे रोड में पल्सर और इनके बाइक में जोरदार टक्कर होगी। घटना में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घयाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है।



