गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता आज गिरीडीह से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। 24 और 25 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू महासम्मेलन में शामिल होने के लिए ये लोग प्रस्थान कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष रितेष पांडेय के मुताबिक, पहले से ही कई लोग महाकुंभ में सेवा कार्य कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन, आवास, कम्बल बैंक और स्वास्थ्य शिविर जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अभियान में एडवोकेट फोरम के प्रांत अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, रविशंकर पांडेय, गौरव कुमार अंशु, पंकज पांडेय समेत कई प्रमुख लोग शामिल हैं।



