गिरिडीह में 70वें जीवन बीमा व्यवसाय राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर पर बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल ने एलआईसी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर मंडलीय संयुक्त सचिव धर्म प्रकाश, अध्यक्ष संजय शर्मा, सहायक सचिव अनुराग मुर्मू और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
धर्म प्रकाश ने बताया कि 19 जनवरी 1956 को जीवन बीमा व्यवसाय के राष्ट्रीयकरण का पहला कदम उठाया गया और 1 सितंबर 1956 को 250 से अधिक बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना की गई थी। एलआईसी ने अपने स्थापना काल से लेकर अब तक राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दिया है, और 31 मार्च 2024 तक 51 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।
एलआईसी ने सरकार को 31,000 करोड़ रुपये का लाभांश भी दिया है और हर साल राष्ट्रीय राजकोष में 10,000 करोड़ रुपये का योगदान करती है। बीमाधारकों की संख्या 30 करोड़ से अधिक है, जो एलआईसी पर लोगों के विश्वास को प्रमाणित करती है।



