Aba News

डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ, अमेरिका में लौट आया ‘ट्रंप युग’

रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जिसमें उनके समर्थकों और राजनीतिक हलकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। ट्रंप ने मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष दोपहर 12:01 बजे शपथ ग्रहण की। इस ऐतिहासिक समारोह में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के जज, तकनीकी क्षेत्र के प्रमुख सीईओ, ट्रंप परिवार, और उनके मंत्रिमंडल के भावी सदस्य उपस्थित रहे। कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में 40 वर्षों बाद आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में तालियों की गड़गड़ाहट देर तक गूंजती रही। अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने अमेरिका के लिए एक स्वर्णिम युग की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा, “आज के बाद से हमारा देश समृद्ध होगा और विश्व में इसका सम्मान बढ़ेगा।” अपने पहले कार्यकाल में 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के बाद, ट्रंप ने दोबारा सत्ता में लौटकर डेमोक्रेटिक नीतियों को चुनौती देने और नई आव्रजन, ऊर्जा, व्यापार, और विविधता नीतियों पर कार्यकारी कदम उठाने की योजना बनाई है।

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद ही उनके प्रशासन ने बाइडेन सरकार द्वारा लागू CBP One ऐप को बंद करने का आदेश दिया, जो प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा देता था। इस ऐप के जरिए लगभग 10 लाख प्रवासी वैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश कर चुके थे। सीबीएस न्यूज के अनुसार, लगभग 2.7 लाख प्रवासी अभी भी मेक्सिको में इस ऐप के जरिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन 20 जनवरी 2025 से इस ऐप की सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं, और मौजूदा अपॉइंटमेंट भी रद्द कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें