गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में दिसंबर माह के अपराधों की समीक्षा की गई और पुराने मामलों की त्वरित निष्पत्ति सुनिश्चित करने की बात की गई। पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में तेजी लाने, महिला अपराधों के वैज्ञानिक तरीके से जांच करने और एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को प्रभावी बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा, आगामी 21-22 जनवरी को होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।



