गिरिडीह में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में जिला अनुश्रवण सह समंवय समिति दिशा की बैठक के बाद हेमंत सरकार के बकाया फंड के दावों को सख्ती से नकारा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को झारखंड सरकार से कोई बकाया नहीं है और पिछले पांच साल में करोड़ों का फंड दिया गया, लेकिन गिरिडीह समेत राज्य में नल से जल योजना की हालत बहुत खराब है।
मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार को यह बताना चाहिए कि जो फंड दिया गया, उसका क्या इस्तेमाल हुआ। साथ ही, उन्होंने पीडीएम सिस्टम और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की शिकायतों का भी खुलासा हुआ, जहां जल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर खामियां सामने आई।



