गिरिडीह :12 जनवरी 2025 को गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मरहूम जनाब सिद्दीकी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलचंद महतो ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव जमाल अंसारी और प्रवक्ता सलाकत अंसारी ने किया। इस मौके पर संघ के प्रधान महासचिव सुमन कुमार ने कहा कि झारखंड के सहायक अध्यापकों के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष का निधन हुआ, और सरकार द्वारा उनके परिवार को कोई भी सहायता नहीं दी जा रही है।
सुमन कुमार ने सरकार से अपील की कि सहायक अध्यापकों के परिवारों के लिए अनुकंपा सहायता और अन्य वादों को शीघ्र पूरा किया जाए। महासचिव जलालुद्दीन अंसारी ने भी सड़क दुर्घटनाओं और अन्य मामलों में मुआवजे की तुलना में सहायक अध्यापकों की उपेक्षा पर नाराजगी जताई। बैठक में कई प्रमुख सदस्य और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सहायक अध्यापकों के योगदान को मान्यता देने की अपील की।



