गिरिडीह में एलेन करियर इंस्टीट्यूट की ओर से संगम गार्डन में आयोजित अकादमिक करियर काउंसलिंग सेशन ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच उत्साह और उम्मीद की नई किरण जगाई। इस अवसर पर, 20 अक्टूबर 2024 को हुई Tallentex परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। सेशन में क्लास 5 से क्लास 10 तक के बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया, जहां उन्हें उनके करियर के बारे में जागरूक किया गया।
एलेन रांची सेंटर के हेड उदय प्रताप सिंह ने बच्चों के जिज्ञासु मन के सवालों का उत्तर देते हुए उन्हें शिक्षा और करियर की दिशा में मार्गदर्शन दिया। साथ ही, झारखंड के बिज़नेस हेड आलोक सिन्हा ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को एलेन रांची में ASAT परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपनी शिक्षा को और भी मजबूत बना सकेंगे।



