Aba News

विजय इंस्टीट्यूट में बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं के बीच पुरस्कार का किया गया वितरण

गिरिडीह शहर स्थित विजय इंस्टीट्यूट में बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजय प्रतिभागियों एवं रनर के बीच गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के हाथों किया गया। इस दौरान तीन वर्गों में विजई एवं रनर रहे प्रतिभागियों को गिरिडीह उपायुक्त ने प्राइज एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

आपको बता दें कार्यक्रम के शुरुआत में विजय इंस्टीट्यूट के सचिव राजेंद्र त्रिपाठी द्वारा गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, इसके साथ ही उन्हें मोमेंटो देकर भी सम्मानित किया गया। जिसके बाद गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने खिलाड़ियों और इंस्टीट्यूट के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया, साथ ही गिरिडीह में खेल की रुचि जगाने एवं उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें धन्यवाद भी किया।

इसके अलावा उनके द्वारा खेल की क्षेत्र में किसी प्रकार की सहायता के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इसके पश्चात अंडर 9, अंडर 11 एवं वेटरन 65 के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों के बीच भी पुरस्कार वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित श्री लकड़ा ने कहा कि लोगों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकारी एवं को गैर सरकारी संस्थाएं है। अगर किन्ही भी शहरवासी को खेल के प्रति प्रेम है और वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो वे संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें