गिरिडीह : राजद के जिला अध्यक्ष इरफान आलम, अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को डीसी ऑफिस पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने राशन की समस्या के समाधान के लिए DSO से बातचीत की, वहीं मईया सम्मान योजना के तहत जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी से भी चर्चा की। इसके अलावा, आवास योजना और राशन कार्ड संबंधित मुद्दों पर उप नगर आयुक्त से भी मुलाकात की।
इरफान आलम ने कहा कि आज भी गरीबों को राशन, बिजली बिल माफी योजना, आवास, और राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात के बाद आश्वासन दिया कि इस दिशा में जल्द ही समाधान होगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बिट्टू शुक्ला, रतन कुमार, सुरेश कुमार और सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित थीं।



