गिरिडीह : गिरिडीह के सदर प्रखंड के चुंजका 25 नंबर पंचायत में गुरुवार को कड़कड़ाती सर्दी को देखते हुए गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। पंचायत के 90 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, इस मौके पर मुखिया सावित्री देवी, पंचायत सचिव शिव शंकर किस्कू, वार्ड सदस्य किशोर साहू, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र दास और अन्य लोग उपस्थित थे।मुखिया सावित्री देवी ने बताया कि ब्लॉक से कंबल प्राप्त हुए थे और उन्होंने अपने पुत्र के जन्म दिवस के अवसर पर ये कंबल असहायों और गरीबों में वितरित किए। मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र दास ने कहा कि सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पंचायत को कंबल उपलब्ध कराए गए थे, जिससे गरीबों को राहत मिलेगी।



