Aba News

गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में एनडीआरएफ की टीम ने बचाव राहत कार्य के कई तरह के उपाय एवं सुझाव

आज गावां प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एनडीआरएफ की टीम द्वारा बचाव राहत कार्य के कई तरह के उपाय एवं सुझाव बताए गए हैं। साथ ही उन्होंने गहरे पानी में डूबने के दरमियान बचाव राहत, बादल के गर्जन द्वारा वज्र पत्र होने से दरमियान, आग लगने के दरमियान बचाव राहत,स्ट्रक्चर नहीं होने के दरमियान स्ट्रक्चर कैसे बनाते हैं , कुछ घटना घटित होने पर तुरंत उपचार बैंडेज द्वारा कैसे करते हैं, आदि पानी बिजली आदि सभी तरह की सावधानियां से बचने के उपाय एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा जानकारियां दी गई साथ ही उन्होंने कहा की  कैसे आप एनडीआरएफ की टीम को कैसे सूचना दे सकते हैं सूचना के कितने घंटे के अंदर आपके यहां पहुंचने में समय लग सकता है आदि कई तरह की उपाय एवं सुझाव दिया गया। मौके पर गावां बी डी ओ महेंद्र रविदास ,सी ओ अविनाश रंजन , गावां थाना ए एस आई प्रवेश चौधरी,  जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी,स्वास्थ्य केंद्र  एवं ब्लाक एवं अंचल के सभी कर्मचारी लोग एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें