Aba News

महाकुंभ प्रयागराज में विशेष व्यवस्था, सनातन धर्मावलंबियों के लिए मुफ्त सेवाएं

गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा 14 जनवरी 2025 (मकर संक्रांति) से लेकर 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि तक) प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस महाकुंभ के दौरान 144 वर्षों बाद विशेष योग का आयोजन हो रहा है, जिसमें 1 करोड़ लोगों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी। प्रतिदिन 1 लाख लोगों को चाय और 1 लाख लोगों को कंबल भी मुफ्त में दिए जाएंगे। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कु. अंशु ने बताया कि इस महाकुंभ में संगठन द्वारा प्रतिदिन 10,000 लोगों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। यह महाकुंभ खासतौर पर गिरिडीह के सनातन धर्मावलंबियों को सादर आमंत्रित करता है, ताकि वे संगम में पवित्र स्नान कर सनातन एकता का परिचय दें। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभाग अध्यक्ष रविशंकर पाण्डेय, जिला अध्यक्ष रितेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता और संगठन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें