गिरिडीह : गिरिडीह में अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ. बिमल कुमार ने देर रात 12 बजे के आसपास अपने बॉडीगार्ड के साथ अचानक शहर का दौरा किया। पहले उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण किया और उसके बाद चेकपोस्ट पर पहुंचे, जहां वाहनों की जांच की जाती है, खासतौर पर शहर में एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर। इस दौरान एसपी ने जांच कर रहे जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में प्रवेश करने वाली और शहर से बाहर जाने वाली वाहनों की सख्त जांच की जाए। विशेष रूप से, दो पहिया वाहनों पर रात के समय नजर रखने के निर्देश भी दिए गए। इसके बाद, एसपी ने देर रात खुली दुकानों का भी दौरा किया और जिन दुकानों या गुमटियों में अवैध रूप से कारोबार हो रहा था, उनके संचालकों से पूछताछ की। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रात 10 बजे के बाद कोई दुकान खुली नहीं रहनी चाहिए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



