गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 में स्थित जामा मस्जिद के पास रविवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक श्री सांई हॉस्पिटल की ओर से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. अरविंद कुमार और उनकी टीम ने सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। इस शिविर में न केवल ब्लड प्रेशर और शुगर की मुफ्त जांच की गई, बल्कि अन्य प्रकार की ब्लड जांच भी की गई। शिविर के बाद निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि बहुत से लोगों को अपनी बीमारियों के बारे में जानकारी नहीं थी, और जांच के बाद उन्हें उचित सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है, इसलिए समय-समय पर शरीर की जांच करवाना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि और जेएमएम क्रीड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष नूरुल होदा ने डॉक्टर अरविंद कुमार और उनकी टीम का धन्यवाद किया, जिन्होंने सहजता से स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में शाहबाज खान, जानू खान, फैयाज खान, बिट्टू खान समेत कई अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे।



