गिरिडीह के तिसरी-जमुआ मुख्य मार्ग पर थंबाचक के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मवेशियों से भरा एक बोलेरो पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया, जिससे वाहन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक मवेशी की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी।
तिसरी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह वाहन बिहार के छपरा जिले से मवेशी खरीदकर झारखंड के देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।



