हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदम्बरी चौक में वंदना ज्वेलर्स और आर एस ज्वेलर्स में हुई लगभग 30 लाख रुपये की चोरी की घटना ने पूरे इलाके के व्यवसाई वर्ग को आक्रोशित कर दिया है, क्योंकि घटना के कई दिनों बाद भी पुलिस चोरी का पर्दाफाश करने में नाकाम रही है। शुक्रवार को सैकड़ों व्यवसाई, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिकों ने इस मामले पर गहन चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की, जिसमें घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और चोरी गए आभूषणों की बरामदगी की मांग की गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर 7 जनवरी तक पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं करती, तो 8 जनवरी को पूरे बाजार की दुकानें बंद रहेंगी, और 9 जनवरी को गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने हीरोडीह पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि थाने से मात्र 500 गज की दूरी पर दो-दो ज्वेलरी दुकानों में इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। बैठक में वंदना ज्वेलर्स के संचालक सीताराम स्वर्णकार, आर एस ज्वेलर्स के सुधीर स्वर्णकार, और अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की।



