आज उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी के नेतृत्व में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने ODF PLUS के तहत सामुदायिक सोकपिट, नाडेप, वर्मी कम्पोस्ट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच (मल कचरा प्रबंधन), भस्मक निर्माण और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन जैसे बिंदुओं पर जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत ODF PLUS और अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिले के समाज कल्याण पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उप विकास आयुक्त ने सभी से पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से अंजाम देने की अपील की।



