गिरिडीह जिले से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 40 कार्यकर्ताओं का दल 25वें प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना हुआ। इस मौके पर ABVP के विश्वविद्यालय सहसंयोजक कृष्ण त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, प्रांत जनजाति सह प्रमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित अनीश राय, सिमरन कुमारी, पूजा, निशा कुमारी, अंजली कुमारी, बबीता कुमारी, मनोहर उपाध्याय, अमान, सुभम और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं में गहरी उत्साह और ऊर्जा के साथ अधिवेशन में भाग लेने की तैयारी दिखी, जो संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और युवा नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



