गिरिडीह : गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र के धनवार बाजार स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर हुई डकैती में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार शर्मा उर्फ टूटू विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने इनसे एक देशी पिस्टल, देसी कट्टा, तीन जिंदा गोलियां, दो मोबाइल फोन और चार हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।
घटना 31 दिसंबर की रात की है, जब आधा दर्जन से अधिक अपराधी चंद्रिका पंडित के घर डकैती करने घुसे थे। घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई की, जिससे पुलिस को सूचना मिली और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने इस मामले में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की है। टीम ने कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों से अन्य अपराधियों के नाम भी उजागर किए हैं, और पुलिस अब फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।



