नव वर्ष 2025 के स्वागत में गिरिडीह के खंडोली डैम, वाटरफॉल, पारसनाथ, मधुबन, क्रिश्चियन हिल समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर बुधवार को सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 10 बजे से ही पर्यटक इन स्थलों पर पहुंचने लगे।
खंडोली डैम पर बोटिंग और गार्डन की खूबसूरती ने सैलानियों को खूब लुभाया, जहां साइबेरियन पक्षियों को कैमरों में कैद करने और युवतियों को सेल्फी लेते देखा गया। छोटे बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। टुंडी रोड स्थित वाटरफॉल का झरना देखने दूर-दूर से लोग पहुंचे और अद्भुत दृश्यों के साथ अपनी तस्वीरें खींचीं।
पारसनाथ की चोटी पर चढ़ाई का रोमांच और वहां का मनोरम दृश्य सैलानियों के लिए खास आकर्षण बना, हालांकि भारी भीड़ के कारण वाहनों की पार्किंग में परेशानी हुई, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने संभाल लिया।
क्रिश्चियन हिल पिकनिक मनाने वालों से गुलजार रहा, तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ देखी गई। जमुआ के जगन्नाथडीह के सूर्य मंदिर ने सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित किया, जहां मंदिर और मूर्तियों को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। नववर्ष के आगमन पर मंदिरों में पूजा-पाठ के साथ लोगों ने अपने साल की शुरुआत की, जिससे मंदिरों में भी सुबह से भीड़ का नजारा देखने को मिला।



