Aba News

झारखंड कॉलेज डुमरी में विदाई समारोह आयोजित कर एचओडी सह पूर्व एनसीसी पदाधिकारी डॉ मुनिलाल ठाकुर को विदाई दी

डुमरी : झारखंड कॉलेज डुमरी में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त हुए दर्शनशास्त्र के एचओडी सह पूर्व एनसीसी पदाधिकारी डॉ मुनिलाल ठाकुर को विदाई दी गई।मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज शासी निकाय के सचिव प्रो बालेन्दु शेखर त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद भोला सिंह व पूर्व प्राचार्य प्रो धनेश्वर महतो उपस्थित थे।वहीं संचालन डॉ सुजीत माथुर ने किया।उपस्थित अतिथियों,प्राध्यापकों,कॉलेज के शिक्षिकेत्तर कर्मियों ने डॉ मुनिलाल के योगदान की‍ चर्चा करते हुए कहा कि श्री ठाकुर ने कॉलेज को इस मुकाम तक पहुंचाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है साथ ही झंझावात के दिनों में भी कॉलेज के साथ खड़े रहे।सचिव प्रो त्रिपाठी ने कहा कि विदाई का बेला तो दुखदायी होता है लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि अंत ही आरंभ होता है,इसलिए श्री ठाकुर नववर्ष की तरह ही एक नये जीवन की शुरुआत करेंगे।हमसभी की शुभकामनाएं उनके साथ है।वहीं प्राध्यापकों ने कहा कि एक शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है,उनके विचार एवं बच्चों में दिया गया ज्ञान,हमेशा ही उनकी उपस्थिति महसूस कराती रहती है।इस दौरान डॉ ठाकुर को फूल माला पहना,बुके, उपहार व मोमेंटो देकर भावभीनी विदाई दी गयी।इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा,डा बीएन प्रसाद,प्रो टी नायक,प्रो रवीन्द्र सिंह,प्रो मनोज सिंह,प्रो शंकर ठाकुर,प्रो घनश्याम यादव,प्रो राजेश प्रसाद, प्रो उमाशंकर राय,प्रो बुधन गोप,प्रो मनोज तिवारी,कैलाश चौधरी,रवि सिन्हा,दामोदर दास,पतिलाल महतो,निरंजना गुप्ता,मृदु मालती, मिथिलेश बनवार,सुमित,हेमलाल, मुकेश,बुधन महतो आदि सभी शिक्षक,शिक्षिकेत्तर कर्मी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें