Aba News

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन और मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच ठंड से राहत सामग्री वितरित की

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के दूरस्थ और पिछड़े खुखरा गांव, पीरटांड़ में, लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन और मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों ने मिलकर जरूरतमंदों के बीच ठंड से राहत सामग्री वितरित की। इस अभियान में करीब 200 ग्रामीणों को गर्म कपड़े, जिसमें महिलाओं के लिए कार्डिगन और पुरुषों के लिए हुडीज़ शामिल थे, वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को चॉकलेट, तिलकुट, लावा लड्डू, बिस्कुट, पानी की बोतल, कान वाले ईयर हुडीज़ और मोज़े भी दिए गए। आयोजन में लायन महावीर जैन, दीपक जैन, प्रतीक अग्रवाल, निर्मल सलामपुरिया, अनिल धनवरिया, और अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण केडिया सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। इस प्रयास ने ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के बीच मानवीयता और सहयोग की मिसाल पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें