गिरिडीह : गावां प्रखंड के एफसीआई गोदाम का निरीक्षण प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मरगूब आलम ने किया, जहां ग्रामीणों की शिकायतें सामने आईं कि चावल की आपूर्ति समय पर नहीं होती। सरकारी निर्देशों के बावजूद, महीने के अंत में चावल वितरण में देरी हो रही है। निरीक्षण के दौरान गोदाम संचालक नियाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि डोर-स्टेप डिलीवरी वाहन 13 दिसंबर 2024 को मिला, जिससे चावल पहुंचने में देरी हुई। मरगूब आलम ने इस देरी पर सख्त नाराजगी जताते हुए डोर-स्टेप डिलीवरी के अधिकारी जितेंद्र कुमार पर गाड़ी देर से उपलब्ध कराने का आरोप लगाया। उन्होंने समय पर वितरण सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। गोदाम की खामियों पर फटकार लगाते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



