Aba News

आकांक्षी प्रखंड जमुआ का स्वास्थ्य सूचकांक के प्रदर्शन के तहत जमुआ स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया निरीक्षण

केंद्रीय उपभोक्ता एवं  खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने जमुआ के नव निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शुक्रवार को किया निरीक्षण।निरीक्षण के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने सहिया ,नर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों से बात की।पत्रकारों के सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का रिकॉर्ड विकास हुआ है।भारत अब हर दृष्टिकोण से विश्व की महाशक्ति बन गया है।ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी सड़कें हैं बिजली है पानी है। कहा स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी है।उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को बहाल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित में दिन रात मेहनत कर रही है। कहा कि पानी,बिजली,खाद्य,शिक्षा,सड़क के मामले में देश में जबरदस्त समृद्धि आई है।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में जो भी बातें आई उनपर उनका ध्यान रहेगा।

निरीक्षण के क्रम में जमुआ की विधायक मंजू कुमारी भी केंद्रीय मंत्री के साथ थी।मौके पर सी एस डॉ एस पी मिश्रा, एल आर डी सी सुनील प्रजापति,बीडीओ अमल जी,सी ओ संजय पांडेय,डॉ पी मिश्रा,जमुआ के स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की, पी पी एम अमित कुमार सिंहा,भाजपा के  साहब महतो,राजेंद्र राय,जिप सदस्य संजय हज़ारा,विजय पांडेय,भाजपा के प्रदीप सिंह,प्रकाश यादव,जगदीश दास,रूपलाल दास,पवन द्विवेदी,उदय द्विवेदी जानकी दास  सहित कई लोग थे।कार्यक्रम में जीप सदस्य विजय पांडेय ने हॉस्पिटल की बदहाली की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। कहा कि आज चमक दमक है कल से यहां कोई स्वास्थ्यकर्मी शायद ही दिखें।कहा कि साफ सफाई की समस्या के साथ साथ रात्रि में हॉस्पिटल में सुरक्षा की भी समस्या है। कहा डॉक्टर,दवा एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें