Aba News

दिल्ली पब्लिक स्कूल क्रिसमस कार्निवल 2024 एवं मेला का भव्य आयोजन

गिरिडीह : दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में आज क्रिसमस के मौके पर शानदार क्रिसमस कार्निवल और मेला आयोजित किया गया। इस खास अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर छात्रों और अभिभावकों का दिल जीत लिया। विद्यालय में आयोजित मेला विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों से सजा था, जिसमें भेलपुरी, समोसा, केक, गोलगप्पे और चाट सहित कई और स्नैक्स का आनंद लिया गया। बच्चों ने झूलों और खेलों का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस आयोजन को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने मिलकर सफल बनाया। प्रिंसिपल डॉ. सोनी तिवारी और उपप्राचार्य  विकास सिन्हा के मार्गदर्शन में सभी ने इस कार्यक्रम को शानदार तरीके से सम्पन्न किया। विद्यालय के चेयरमैन ऋषि सिंह सलूजा और डायरेक्टर  त्रिलोचन सिंह सलूजा ने मेले का अवलोकन किया और आयोजन के सफल आयोजन पर सभी की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें