डुमरी:जिला परिषद मद से 2 लाख 99 हजार रुपये की लागत से खैराटुंडा रांगामाटी श्मशान घाट बनी शव दाह संस्कार हेतु शेड का उद्घाटन सोमवार को जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने किया।इस दौरान जिप सदस्य ने कहा जो काम वर्षों पूर्व होनी चाहिए थी वह अब तक नहीं हो पाई थी। सनातन धर्म मानने वाले के यहां किसी की मृत्यु हो जाती थी तो दाह संस्कार करने हेतु स्थाई जगह थी।मेरे प्रयास उन स्थानों को भविष्य के लिए सुराक्षित रखने की है।रोड पुल पुलिया निर्माण कराने के लिए हर कोई प्रयास करता है परंतु शव की दाह संस्कार हेतु शेड निर्माण कराने की काम किसी ने अब तक इस क्षेत्र में नहीं किया जिसे पूरा करने का कोशिश कर रही हूं।इस दौरान मनोज साव,चेतलाल साव,पप्पू कुमार,रवि रजक,जीतू रजक,रोहित पंडित, संतोष साव,शिवा दास,टिंकू कुमार,भागीरथ कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे



