इस कक्षा में हमारे मंच सदस्य और कार्यक्रम संयोजक युवा रवि अग्रवाल जी और उनकी टीम के द्वारा निवेश और वित्तीय योजना बनाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला की प्रमुख विषय एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम के बारे में समझाया गया ,और सबसे जरूरी विषय म्युचुअल फंड के बारे में बहुत अच्छी जानकारी UTI धनबाद के ब्रांच मैनेजर राजकिशोर जी द्वारा प्रदान की गई।
मंच सदस्यों और पूर्व अध्यक्ष युवा संजय शर्मा जी और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने मंच द्वारा करवाई गई इस फाइनेंशियल गुरुकुल कक्षा की बहुत सराहना की, और आगे भी मंच सदस्यों और समाज के लिए कुछ नए-नए कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा नीलकमल भारतीय जी पूर्व अध्यक्ष युवा संजय शर्मा जी और युवा धीरज जैन जी अध्यक्ष राहुल केडिया सचिव अंकित सराओगी कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल युवा आयुष ढंडारिया युवा अमित बाछुका युवा सुमित सारस्वत युवा सुबोध मोदी युवा सौरभ जलान युवा सारंग केडिया युवा सुशील झुनझुनवाला युवा गौरव जैन और कार्यक्रम संयोजक युवा रवि अग्रवाल और मीडिया प्रभारी युवा निखिल झुनझुनवाला उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।



