गिरिडीह : झामुमो के नेताओं ने बस स्टैंड स्थित जिला कार्यालय से जुलूस निकालकर शुक्रवार को टावर चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस मौके पर अमित शाह हाय हाय के नारे लगाए गए। कहां गया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कार्यकर्ता जिला कार्यालय से जिला अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए टावर चौक पर पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अमित शाह की मानसिक स्थिति गड़बड़ हो गई है इसलिए वो सांसद में देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर जी अपमान करने लगे है। कहा कि मंत्री अमित शाह अपने ब्यान पर माँफी नहीं माँगेंगे तबतक चरणबद्ध आंदोलन होगा। मौके पर दिलीप मंडल, दिलीप रजक, तूफान, नसीम, नानूराम किस्कु , रॉकी सिंह, किसुन सोरेन, कृष्ण मुरारी शर्मा, जाकिर हुसैन,अनवर अंसारी अलकमा, संतोष कांडवे, देवचरण दास, प्रमिला मेहरा, ज्योतिष शरण, मुमताज समीम गद्दी,अशोक रा, अभय सिंह, दारा हजरा, नुरुल हुदा,पप्पू अभिषेक शर्मा शेखर यादव, आनंद मिश्रा, बृजमोहन आदि लोग मौजूद थे।



