डुमरी के विधायक जयराम महतो ने गुरुवार को धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) पहुंचकर अपनी पीएचडी की तीसरी वार्षिक प्रगति रिपोर्ट जमा की। वे अंग्रेजी विषय में पीएचडी कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने शिक्षा को विचारधारा निर्माण का आधार बताया और कहा कि शिक्षा से ही बेहतर भविष्य की राह बनती है। बुधवार को वे बिनोद बाबू की पुण्यतिथि पर बलियापुर में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और वहां बिना किसी कार्यकर्ता के केवल 15 मिनट रुके, ताकि परीक्षा के समय में किसी का समय बर्बाद न हो। विधायक ने कहा कि वे पिछले चार दिनों से पढ़ाई में व्यस्त थे, लेकिन क्षेत्रीय समस्याओं पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने यह भी साझा किया कि झारखंड के 24 साल के इतिहास में वे पहले छात्र हैं, जो सीधे कॉलेज से विधानसभा पहुंचे। डॉक्टर और विधायक दोनों उपाधियों पर उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार “डॉक्टर” नाम के आगे लिखा जाएगा, जबकि विधायक का संबोधन नाम के बाद आएगा। जयराम महतो का कहना है कि उनका अगला पीएचडी सबमिशन 2025 में होगा और तब तक वे शिक्षा और राजनीति दोनों में संतुलन बनाए रखेंगे।



