गिरिडीह : जमुआ चौक में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन गुरुवार की शाम को फूंका गया। पुतला दहन कार्य कर्म को संबोधित करते हुएराजद प्रखंड सचिव ललन यादव ने कहा जब से देश में भाजपा सता में आई है तब से बाबा साहब का लिखा हुआ संविधान को कमजोर कर रही है।पी एम संविधान और बाबा साहब के प्रति भक्ति दिखावे में दर्शाते हैं।गृह मंत्री को अम्बेडकर के नाम से नफरत है।और अब तो देश के गृह मत्री अमित शाह जी को जय भीम जय भीम से उनको दिक्कत हो रही है।इससे साफ़ जाहिर होता है।की भाजपा के लोगों को संविधान पच नहीं रहा है।
मुख्य रूप से उपस्थित राजद प्रखंड अध्यक्ष सर्फुद्दीन अंसारी उर्फ लालबेगी , उज्ज्वल कुमार , शहादत अंसारी , संजय , पप्पू दास , राहुल , महेंद्र दास सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।



