गिरिडीह (डुमरी) :डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी में गुरूवार को एक कार (जेएच 10 सीएस 8047) ने दुकान से सामग्री ले कर पैदल आ रही करिहारी निवासी सह डीलर संघ के उपाध्यक्ष व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष झामुमो चंदेश्वर महतो की पत्नी शांति देवी (58) को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु बोकारो ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर पूर्व मंत्री बेबी देवी शोक संतप्त परिवार से मिल सांत्वना दी।
पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया साथ ही कार को जब्त कर थाना ले गयी।घटना की खबर सुन डीलर संघ से जुड़े दर्जनों सदस्य,जनप्रतिनिधि,झामुमो कार्यकर्ता,विभिन्न दलों से जुड़े नेताओं ने शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी।इधर कुरमी चेतना मंच के अध्यक्ष जिवाधन महतो सचिव दुर्योधन महतो कोषाध्यक्ष बैजनाथ महतो छोटूकुडमी समाज व वृहत झारखंड कुडमी आदिवासी मंच के जिलाध्यक्ष बैजनाथ महतो,धनेश्वर विद्यार्थी,टुपलालमहतो,राजकमल महतो,करमचन्द महतो,बिरेन्द्र प्रसाद महतो,बलदेव महतो,भुनेश्वर महतो आदि ने शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी।बताया जाता है कि मृतका दुकान से पैदल आ रही थी कि उक्त कार उन्हें ठोकर मारते हुए एक ट्रक से जाकर टकरा गया।



