Aba News

झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन ने सीसीएल कार्यालय के समक्ष दिया धरना

गिरिडीह : झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन (जेसीएमयू) की ओर से गिरिडीह के बनियाडीह स्थित सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में यूनियन के पदाधिकारी, सदस्य और मजदूर मौजूद थे. कार्यक्रम में सीसीएल में कार्यरत कर्मचारियों, असंगठित मजदूरों समेत विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करने समेत कई मांगे रखी गई. यूनियन के हरगोरी साव, छक्कू साव तथा तेजलाल मंडल आदि ने बताया की जेसीएमयू की ओर से राज्य भर के 13 जोन में आज एक दिवसीय धरना दिया गया है. इसी कड़ी में आज बनियाडीह में भी मजदूर यूनियन के लोग एकजुट हुए हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से सीसीएल के पदाधिकारी को 26 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा गया है जिसमे विस्थापितों की गंभीर समस्या समेत सीसीएल में कार्य करने वाले कर्मी की सुविधा, असंगठित मजदूरों के हित का ध्यान, माइंस से सटे इलाके में पानी व बिजली, स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था करने समेत अन्य कई मांग शामिल हैं. कहा कि खनन क्षेत्र के समीप बसे लोगों को सुविधा मुहैया करानी होगी. अगर आने वाले दिनों में प्रबंधन हमारी समस्याओं का समाधान नही करती है तो मजबूरन हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा. धरना कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष हरगोरी साव, छक्कू साव, सचिव तेजलाल मंडल,  अर्जुन रवानी, जगत पासवान, विभूति भूषण समेत यूनियन के कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें