डुमरी : प्रखंड के बरमसिया निवासी निरंजन कुमार ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन देकर मीटर से अधिक बिजली बिल निकालने की शिकायत की है। आवेदन की प्रतिलिपि विभाग के जीएम एवं झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन को देकर बिल सुधार के दिशा में पहल करने की मांग किया है।आवेदन पत्र में लिखा है कि मेरा घर में अभी बिजली का उपयोग बहुत कम हो रहा है।इसके बाद भी मेरा बिजली बिल हर महीना 900 से 1000 रुपये भेजा जा रहा है।लिखा है कि पिछला बार भी बिजली बिल माफी के लिए आवेदन दिया था।लेकिन अभी तक बिल माफ नहीं किया गया है।जबकि आवेदन में तत्कालीन मंत्री बेबी देवी का अनुशंसा भी था।इधर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि यदि उपभोक्ता के शिकायत का समाधान नहीं होता है तो विभाग के विरूद्ध आंदोलन किया जाएगा,क्योंकि ऐसी शिकायत विभाग के विरूद्ध लगातार आ रहा है।



