Aba News

कोयला के अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा, चाल धंसने से एक मजदूर की हुई मौत

गिरिडीह : जिले में कोयला के अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है. यहां खनन के दौरान चाल धंस गया, जिसमें एक मजदूर की मौत होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद इलाके में सन्नाटा है. वहीं, प्रबंधन अग्रतर कार्रवाई में जुटा है. घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव तेजलाल मंडल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्त्ता देवचरण दास, जगत पासवान मौके पर पहुंचे और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी है.

तेजलाल मंडल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि गिरिडीह ओपेनकास्ट माइंस के बगल में अवैध तरीके से कोयला का खनन किया जा रहा था. जहां शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे चाल धंस गया. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. तेजलाल ने बताया कि मृतक का नाम गुज्जर है. वहीं, देवचरण दास ने कहा कि अवैध खनन में मरे मजदूर के परिजनों को मुआवजा मिले. जगत पासवान ने कहा माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. वहीं, घटना की जानकारी पर महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान पहुंचे. मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि सभी संचालकों को चिन्हित करते हुए सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जाए. दूसरी तरफ घटना की सूचना पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर आरपी यादव भी पहुंचे. यहां उस माइंस का जायजा लिया जिसके अंदर धंसान होने की बात कही जा रही है. पीओ ने बताया कि चर्चा है कि एक मजदूर दब गया है. अभी पूरी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी चंद दिनों पहले ही इस खदान को भरा गया था.जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस यह पता लगा रही है कि यहां पर अवैध माइनिंग का संचालन कौन करवा रहा था. किसी की मौत हुई है या नहीं इसकी सच्चाई पता की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें