गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित उसरी नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जैसे ही इसकी खबर लोगो को मिली तो शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वंही मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई.
घटना के बाबत बताया गया की शनिवार की शाम में कुछ लड़के शास्त्रीनगर स्थित उसरी नदी की और घूमने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान उक्त युवकों की नजर नदी पर स्थित पत्थर के किनारे पड़े एक युवक के शव पर पड़ी. इसके बाद युवकों ने हो – हल्ला किया तो आस-पास के लोग मौक़े पर पहुंचे और फिर मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान सिहोडीह शिव मोहल्ला निवासी नागेश्वर पाण्डेय के पुत्र रविशंकर पाण्डेय के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.



