Aba News

सिहोडीह में जर्जर सड़क होने के कारण टोटो पलटी, दो लोग हुऐ घायल

गिरिडीह : शहर के बरगंडा नया पुल के पास टूटी फुटी सड़क के कारण शुक्रवार को सवारी लोड एक टोटो पलट गई। हालांकि घटना में टोटो में सवाल लोगों को हल्की चोट आई। बताते चले कि यह सड़क बेंगाबाद होते हुए देवघर को जोड़ती है। जिसके कारण इस सड़क पर लगातार गाड़ियां दौड़ते रहती है।

लेकिन सड़क का हाल बेहद जर्जर रहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है और इस तरह की घटनाएं लगातार घटते रहती है। बताया गया कि नया पुल से गिरिडीह कॉलेज मोड तक सड़क पूरी तरह से जर्जर है। हालांकि टोटो में सवार सवारीयो ने टोटो चालक पर ही बेहतर ढंग से टोटो नहीं चलाने का आरोप लगाया। जबकि टोटो चालक का कहना है कि रोड खराब होने के कारण टोटो का नियंत्रण खो बैठा। मौके पर मौजूद कुंदन उपाध्याय, संजय कुमार व पत्रकार राजदीप आर्यन ने मिलकर टोटो को उठाकर और उसमें बैठे सवारीयों की  मदद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें